धर्म के प्रति जुड़ने का सबसे अच्छा साधन है धार्मिक आयोजन – मुकेश गुप्ता

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 11 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप जिला सवाई माधोपुर की ओर से शहर रोड स्थित रॉयल इंनफिल्ड शोरूम के पास चल रहे तृतीय विशाल गणेश महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रातः व संध्या विशेष आरती की गई।
संरक्षक विनोद कुमावत के अनुसार आरती के मुख्य अतिथि मुकेश गुप्ता (सीनियर नर्सिंग ओफिसर), डॉ निखिल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि मनीष जैन, कुशाग्र जैन बजरिया व्यापारी, सत्यनारायण सैनी वन विभाग के द्वारा पं मुकेश शर्मा के वैदिक मंत्रों विधि विधान के साथ पुजा अर्चना करवाई गई। आरती दर्शन के लिए दरबार में भक्त उमड़े। अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका के अनुसार सभी गणमान्य अतिथियों का ग्रुप के पर्यावरण प्रेमियों द्वारा दूपट्टा ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस दौरान मुकेश गुप्ता ने कहा कि लोगो को धर्म के प्रति अग्रसर करने के लिए धार्मिक कार्यक्रम बहुत अच्छा साधन है इससे लोगों का ध्यान नहीं भटकता वहीं हमारी संस्कृति से जुड़ाव भी होता है। पर्यावरण को समर्पित ग्रुप का नर सेवा नारायण सेवा में बहुत अच्छा योगदान रहता है।
इस अवसर पर सचिव राजेश सैनी, उपाध्यक्ष रामवतार पाठक, सत्यनारायण, कन्हैयालाल, नेमीचंद, विष्णु सैनी, विजय शर्मा, गोलू कुमावत, कुसुम सैनी (अध्या), सीमा, मनीषा, सहित कई महिला पुरुष एवं पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।


Support us By Sharing