धार्मिक आयोजनों से बढ़ता है भाईचारा:-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर
शिक्षा से ही खुलेंगे तरक्की के द्वार; समाज जितना शिक्षित होगा, उतना ही विकसित होगा
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में पहुंचने का किया आव्हान, राष्ट्र निर्माण में अपना भूमिका निभाएगा गुर्जर समाज
रामरसिया दंगल में पौराणिक प्रस्तुतियों ने मोहा श्रोताओं का मन, खचाखच भरे दंगल में पूर्व विधायक का पंच पटेलों ने गर्मजोशी से बड़े उत्साह के साथ किया स्वागत
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 24 सितम्बर 2023। तहसील क्षेत्र तलावड़ा के समीपवर्ती गांव बुचौलाई में रामरसिया दंगल का आयोजन ग्रामीणों के सामूहिक जनसहयोग से किया गया। आम बस्ती बुचौलाई द्रारा आयोजित राम रसिया दंगल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान मंजू गुर्जर ने की विशिष्ट अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल रहे
राम रसिया दंगल में चार गायन पार्टियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में टोटोलाई काडू- मेड़िया, बैराडा- बाबूलाल मेड़िया, आंधीसीड- विश्राम मेड़िया, बुचोलाई- नवल मेड़िया, बिरजू मेड़िया ने धार्मिक कथाओं की प्रस्तुति दी। टोटोलाई पार्टी के मेड़िया काडू गुर्जर ने भगवान कृष्ण एवं रुक्मणि हरण की कथा, बैराडा पार्टी के मेड़िया बाबूलाल ने राजा मोरध्वज की कथा एवं बुचौलाई पार्टी के मेड़िया बृजमोहन गुर्जर ने वीर विक्रमादित्य की कथा सुनाई। आंधिसीड मेडिया विश्राम ने महाभारत की कथा का प्रसंग सुनाकर रामराम रसिया दंगल के सभापति नवल ठीकरिया रहे। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का बुचौलाई गांव के पंच पटेलो ने गर्मजोशी से बड़े ही उत्साह के साथ माला एवं साफा पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद दिया। साथ ही प्रधान मंजू गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल सहित मंचासीन अतिथियों का भी पंच पटेलो ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि राम रसिया दंगल जैसे कार्यक्रम हमारे समाज के पारम्परिक इतिहास के गवाह हैं, हमारे संस्कृति के प्रतीक हैं, इन आयोजनों से आपसी भाईचारा और सदभावना का विकास होता है। पारस्परिक सद्भाव एवं समरसता को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहना बेहद जरूरी हैं। साथ ही उन्होंने ने कहा कि शिक्षा से ही तरक्की के द्वार खुलेंगे, जो समाज जितना शिक्षित होगा उतना ही विकसित होगा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। पूर्व विधायक गुर्जर ने कहा कि सोमवार को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में पहुंचने का आव्हान किया। राष्ट्र निर्माण के गुर्जर समाज अपनी भूमिका निभाएगा।
उन्होंने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब का प्रेम उन्हें यहाँ तक खींच लाया हैं।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 2 घण्टे मंच पर बैठकर लोकगीतों का भरपूर आनंद उठाया। लोकगीतों की प्रस्तुतियां ने मन मोहा।पार्टियों ने कथाओ को बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाकर श्रोताओं को दंगल में बैठे रहने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में गांव के पंच पटेलो की ओर से सभी राम रसिया मंडलियों के मेडियाओ को साफा बांधकर अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,प्रधान मंजू गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल,सरपंच बद्री पटेल,सरपंच रामचरण बुचौलाई, प्रधान प्रतिनिधि रघुनाथ गुर्जर, युवा जिला अध्यक्ष मनोज कुनकटा,रामजीलाल फौजी जयसिंहपुरा,देवप्रसाद गुर्जर,देवचंद गुर्जर, प्यारेलाल,परसादी नेता,रामसहाय पटेल,बच्चू धावई,रामनिवास फौजी,रामफूल,केदारलाल गुर्जर,कमल बड़ौदा,मुकेश कटारिया,सहित सर्व समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।