मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर में चढ़ाई धर्म ध्वजा


मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर में चढ़ाई धर्म ध्वजा

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जिले के कंवलियास कस्बे में मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर में धर्म ध्वजा चढ़ाई गयी। यह मूलनायक मुनिसुव्रत स्वामी भगवान, ऋषभदेव भगवान, नाकोड़ा भैरवनाथ भगवान की आंगी सजाकर धर्मध्वजा विधि विधान पूर्वक शुभ मुहूर्त में चढ़ाई गई। महिलाओं ने मंगल गीत गाए एवं प्रसाद वितरण किया गया। विदित रहे जैन मंदिर में धर्म ध्वजा जिन शासन भक्ति ट्रस्ट अहमदाबाद से आती है जिसे भक्तो द्वारा भक्ति के साथ भगवान को चढाई जाती है। इस मौके पर पुजारी रामपाल शर्मा, जैन समाज के साथ ही कई ग्रार्मीण मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  ऑनलाईन ठगी के मामले में 3 युवकों को पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now