सूरौठ क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर हुए धार्मिक कार्यक्रम


ध्रुव घटा में शिष्यों ने संत हरेंद्रानंद सरस्वती की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

सूरौठ। क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर लोगों ने अपने अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की। डांग क्षेत्र में स्थित तपोभूमि ध्रुव घटा में संत हरेंद्रानंद सरस्वती के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिष्य प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल सहित विभिन्न प्रदेशों से आए शिष्यों ने संत हरेंद्रानंद सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की तथा आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर हिंडौन विधायक अनीता जाटव सहित काफी लोगों ने भी ध्रुव घटा आश्रम पहुंचकर संत हरेंद्रानंद सरस्वती की पूजा की। इस दौरान आश्रम में विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इसी तरह क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए।


यह भी पढ़ें :  विधायक आपके द्वार कार्यक्रम एवं धन्यवाद यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now