10 दिन तक धार्मिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

Support us By Sharing

गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणपति की निकली शोभायात्रा

10 दिन तक धार्मिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम; 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर होगा, गणेशजी का विसर्जन

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 19 सितम्बर 2023। गंगापुर सिटी शहर में मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश जी की कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर जगह-जगह गणेश स्थापना के कार्यक्रम हुए। घरों और प्रतिष्ठानों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न संगठनों की ओर से गणेश जी की स्थापना की गई। शहर गंगापुर सिटी में श्री गणेश महोत्सव शोभायात्रा समिति की ओर से बालाजी चौक मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में करीब 501 महिलाएं कलश लिए शामिल हुई। वहीं फूलों से सजे रथ में भगवान गणेश विराजित हुए। कलश यात्रा के बाद गणेश जी की स्थापना की गई। विधायक रामकेश मीणा के निवास पर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर समिति के दीपक सिंह नरूका, हुकम सिंह गुर्ज,र कोषाध्यक्ष, पूर्व सभापति दीपक सिंघल, गोविंद गुप्ता, युधिष्ठिर राज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इसी तरह त्रिनेत्र गणेश मंडल की ओर से शिव मंदिर पर पूजा के बाद कलश यात्रा निकाली गई। इससे पहले कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति कशिवरतन अग्रवाल पूर्व जिला मंत्री मनोज बंसल, पार्षद रवि गोठवाल, पार्षद बबलू चौधरी ने पूजा की। इसके बाद पूर्व विधायक एवं सभापति में गणेश नगर वार्ड 51 में श्री कृष्ण नवयुवक मंडल के कार्यक्रम में शिरकत की। इसी प्रकार जयपुर रोड पर गणेश नगर स्थित गणेश मंदिर में भी भगवान की विशेष पूजा की गई। इसी तरह गणपति भक्त मंडल का कार्यक्रम दीनदयाल पार्क के पास मीणा मोहल्ला नसिया कॉलोनी में किया गया। मीडिया प्रभारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि गणेश महोत्सव में प्रतिदिन सुबह एवं शाम को विशेष महाआरती की जाएगी। इस दौरान झांकीयां भी सजाई जाएगी। शहर के ट्रक यूनियन स्थित गणेश मंदिर पर मंगलवार को एक दिवसीय गणेश मेले का आयोजन हुआ। श्री गणेश महोत्सव समिति की ओर से मंगलवार को पुरानी अनाज मंडी तक बैंड बाजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद 26 सितंबर तक सजीव झांकियों का आयोजन किया जाएगा। 26 को मिश्री मावा का भोग लगाया जाएगा। 27 को 3100 दीपकों की महाआरती की जाएगी। 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन किया जाएगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *