सवाई माधोपुर 21 मई। भारतीय सभ्यता व संस्कृति को बचाए रखने के लिए लौकिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा की महत्ता के मद्देनजर सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान एंव श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के सहयोग से 22 मई से 10 दिवसीय जैन श्रमण संस्कृति पर आधारित धार्मिक शिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इस क्रम में चमत्कार मंदिर में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने शिविर की पत्रिका का विमोचन किया। शिविर के क्षेत्रीय प्रभारी पंडित अंकित जैन शास्त्री व स्थानीय प्रभारी पंडित आशीष जैन शास्त्री ने शिविर में दी जाने वाली धार्मिक शिक्षा व अन्य कार्यक्रमो की जानकारी दी।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस दौरान शहर के जैन मोहल्ला स्थित निर्यापक श्रमण मुनि सुधा सागर संयम भवन में सुबह 7.30 से 9 बजे तक बच्चों को जैन धर्म की मौलिक शिक्षा दी जावेगी एवं शाम 8 से 9 बजे तक व्यस्क लोगों को संयम भवन व आलनपुर स्थित चमत्कार परिसर में जैन धर्म के गूढ विषयों को समझाया जाएगा।
शिविर में शील चंद जैन शास्त्री व अभिषेक जैन शास्त्री निःशुल्क शिक्षा देंगे। साथ ही संयोजक अनीता संघी व सुमन झांझरी सहयोग देगीं। शिविर के सफल संचालन के लिए महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनीषा बाकलीवाल व महामंत्री रिंकू संघी सहित समाज के विभिन्न संगठन अलग अलग जिम्मेदारियां निभाएंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।