श्रंद्वाजलि अर्पित कर बच्चों को कराया भोजन
भरतपुर, 26 जून। समृद्व भारत अभियान संस्था द्वारा बुधवार को लुपिन लिमिटेड कम्पनी के संस्थापक डॉ. देशबन्धु गुप्ता की सातवी पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में स्वास्थ्य मन्दिर में मनाई गई। जहां श्रंद्वाजलि सभा के अलावा कच्ची बस्ती के बालक-बालिकाओं को भोजन कराया गया।
ग्रामीण विकास एवं गरीबों के मसीहा रहे डॉ. देशबन्धु गुप्ता के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित करने के बाद समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि डॉ. देशबन्धु गुप्ता को भरतपुर से विशेष लगाव था और उन्होने ग्रामीण विकास एवं समाज के उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कराए। विषेश रूप से कृषि, पषुपालन, चिकित्सा व स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यो को कभी नही भुलाया जा सकता है। उन्होने कहा कि डॉ. गुप्ता सदा मानव कल्याण के हितकारी रहे है और जब भी कोई आपदा सामने आई, तो उन्होने खुलकर सहयोग किया। उन्होने कहा कि आज हमे डॉ. गुप्ता के बताए मार्ग पर चलने की आवष्यकता है, ताकि समाज समृद्व व खुशहाल बन सके।
इस अवसर स्वास्थ्य मन्दिर के संचालक डॉ.वीरेन्द्र अग्रवाल के कहा कि डॉ. देशबन्धु गुप्ता गरीब एवं कमजोर वर्ग के मसीहा रहे है और अपने कार्य के साथ-साथ परोपकार का काम भी आगे बढ कर किया है। कार्यक्रम में समृद्व भारत अभियान के प्रदेश प्रभारी पुनीत गुप्ता ने भी अपने विचार प्रकट किए और कहा कि हमे डॉ.गुप्ता के कार्यो से सीख लेकर आगे बढना होगा, तभी देश व समाज अग्रणी बन सकेगा। प्रारम्भ में कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की और बाद में दो मिनिट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर संदीप श्रीवास्तव, डॉ.दिगम्बर सिंह, सौरभ भातरा, सुरभि शर्मा, गरीमा त्रिपाठी, श्रीमती शकुन्तला, पूजा कुमारी, मनीश कुमार, संस्था के विष्णु मित्तल, तरूण सिंघल, राजेन्द्र शर्मा, रामकिशन सहित कॉलोनी के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।