मार्शल आर्ट के गुरु जयशंकर टाईगर को याद किया

Support us By Sharing

मार्शल आर्ट के गुरु जयशंकर टाईगर को याद किया

भरतपुर-बच्चे का पहला गुरु मां-बाप को माना गया है, इसके बाद जब बच्चा मार्शल आर्ट के क्षेत्र के लिए खेल संस्थान जाता है तो, प्रशिक्षक उसे मार्शल आर्ट का ज्ञान देने के साथ आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शित करते हैं। अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाने वाले गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर 5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
जयशंकर टाईगर जूडो कराटे शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान के खिलाड़ियों ने भरतपुर मार्शल आर्ट के गुरु स्वर्गीय जयशंकर टाईगर की जीवनी से प्रेरणा लेकर उनके बताएं मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गुरु की प्रतिमा पर पुष्प एवं माला पहनाकर उन्हें याद किया। इस अवसर पर संस्था सचिव पीयूष जयशंकर टाइगर,भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा, शांतनु राणा, गौरव, आदित्य सिंह, ख्याति गर्ग एवं अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *