सवाई माधोपुर 22 मई। जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लाक कांग्रेस कमेटी सवई माधोपुर द्वारा 21 मई को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रुप मे मनाई गई। जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गूर्जर व ब्लाक अध्यक्ष अनिल वर्धमान ने राजीवजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजनि अर्पित की।
इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री हरि मोहन षर्मा ने कहा कि राजीवजी ने अपनी मां प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देष के प्रधानमंत्री का पद संभाला। उस समय देष कठिन दोर से गुजर रहा था। लेकिन राजीव गांधी ने संयम व सूझबूझ का परिचय देते हुए देष को पटरी पर लाने का काम किया। उन्होने देष के आधुनिकरण का काम किया। पंचायत राज व्यवस्था को मजबूत किया। वे सूचना क्रान्ति के जनक व प्रणेता थे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गूर्जर ने कहा कि सांम्प्रदायिक षक्तियां देष को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं। ऐसे मे हम राजीव गांधी की शहादत से प्रेरणा लेकर देष की एकता व अखण्डता बनाये रखने के लिए अपना पूर्ण योगदान दंे। 21 मई 1991 को तमिलनाडू मे चुनाव प्रचार के दोरान लिटटे के आत्मघाती हमलावरो ने बम हमले मे उनकी हत्या करदी। यह दिन इतिहास मेएक दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है।
इस मोके पर श्रीमती मंजू षर्मा प्रदेष महा सचिव महिला कांग्रेस अली, मोहम्मद उप सभापति नगर परिषद, ब्लाक अध्यक्ष अनिल वर्धमान, जिला प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार षर्मा व वार्ड पार्षद संजय गौतम, इन्द्रजीत दुबे, ओम सेन, सोनिका षर्मा, केदार मीना भारजा, रामजीलाल गूर्जर, बृजमोहन सिसोदिया, हरीष माहेष्वरी, राधेष्याम मीना, सतीष श्रीवास्तव, भजन बैरवा आदि उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.