वीर सैनिक के अदम्य साहस,विरता एवं बलिदान को याद करते हुए कोटिस नमन व श्रद्धांजलि


कुशलगढ|आज दिनांक 26/7/24 विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ में कारगिल विजय की 25वी वर्षगांठ पर भारत के वीर सैनिक के अदम्य साहस विरता एवं बलिदान को याद करते हुए कोटिस नमन व श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।भॆया बहिनो को शाला प्रधान कैलाश राव ने कारगिल युद्ध की जानकारी दी एवं युद्ध के हिरो कैप्टेन विक्रम बत्रा, नचिकेता,राजस्थान के सैनिक कोशल यादव दिगेन्द सिंह आदि की विरता की जानकारी दी यह देश उन शहीद सैनिक को याद करगा जिन्होने अपने प्राणो की बाजी लगाकर देश को विजय दिलाई।सभी ने मो‌न कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।राष्ट गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधालय के रुपसिह, शिवसिंह,कान्तिलाल, विकाश मछार आदि उपस्थित थे। भेया बहिनो ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।


यह भी पढ़ें :  एक बदमाश ने नगर परिषद के पार्षद के पैर में मारी गोली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now