पुराना शहर माहेश्वरी सभा का स्नेहमिलन समारोह आयोजित, स्मारिका का किया विमोचन

Support us By Sharing

3 वर्ष में किए गए सेवा कार्यों, निवासरत 392 माहेश्वरी परिवारों का विस्तृत विवरण किया सम्मिलित

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) पुराना शहर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान स्मारिका प्रकाशन 2024 एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रामस्नेही वाटिका में भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। मीडिया प्रमुख महावीर समदानी ने बताया कि 44 पृष्ठ की बहूरंगीय स्मारिका में पुराना शहर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के 3 वर्ष में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी एवं पुराना शहर में निवासरत 392 माहेश्वरी परिवारों का विस्तृत विवरण सम्मिलित किया गया है। स्मारिका का विमोचन अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, राधेश्याम सोमानी, कैलाश कोठारी, अशोक बाहेती, रमेश राठी, जगदीश कोगटा, कैलाश बाहेती, सत्यनारायण तोतला, अनिल बांगड़, केदार गगरानी, विकास समदानी, केदार जागेटिया, देवेंद्र सोमानी ने किया। स्नेह मिलन कार्यक्रम में पुराना शहर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष कैलाश बाहेती, मंत्री सत्यनारायण तोतला, रमेश बाहेती, शिवकुमार बिरला, मनोज कचोलिया, जयप्रकाश मुंन्दडा, प्रमोद डाड, सचिन काबरा, मोनु तोषनीवाल, मनीष भदादा, शांतिलाल भदादा, विनोद राठी, श्याम जागेटिया, शिव तोषनीवाल, शिवकुमार लाहोटी, मधुसूदन बहेडिया, संपत माहेश्वरी, मोनु तोषनीवाल, सचिन काबरा, विवेक पटवारी, विकास तोतला, सुमित राठी, सहित कई समाजजन उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *