सडक से हटाए अतिक्रमण

Support us By Sharing

सडक से हटाए अतिक्रमण, किया चिन्हित, अतिक्रमणकारियों में खलबली

– झालाटाला से वैर वाया मोलोनी-मौखरोली सडक पर हटाए अतिक्रमण
– ग्रामीण स्वयं भी हटा रहे अतिक्रमण

हलैना|सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा झालाटाला से वैर वाया मोलोनी-मौखरोली निर्माणाधीन सडक की सीमा में हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों को सूची तैयार कर उन्हे नोटिस थमाए जा रहे है और अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत कई जगह कच्चे-पक्के अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। इससे अतिक्रमणकारियों में खलबली मची हुई,कुछ लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन गोविन्द मीणा ने बताया कि झालाटाला-भुसावर सडक मार्ग से वैर तक करीब 11 किमी सडक निर्माण कार्य जारी है,ये सडक गांव झालाटाला,मोलोनी,ताजपुर,भगतपुरा,रहीमगढ,सुन्दरावली,प्रेमनगर,नावर, टुण्डपुरा,मौखरोली आदि स्थान से होकर गुजरेगी। सडक निर्माण कार्य में अतिक्रमण रूकावट डाल रहा है। सडक निर्माण कार्य पूरा तथा अतिक्रमण हटाने के लिए झालाटाला से वैर सडक सीमा में हो रहे अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया और अतिक्रमण की निशान लगा दिए गए। विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने के किए अतिक्रमणकर्ताओं को सात दिवस में अतिक्रमण स्वयं हटाने के नोटिस थमाए जा रहे है। कुछ ग्रामीणों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए। उन्होने बताया कि विभाग ने गांव मौखेरोली,झालाटाला व मोलोनी में कई पक्के अतिक्रमण जेसीवी मशीन के द्वारा ध्वस्त किए गए। अब गांव रहीमगढ व ताजपुर में हटाए जाऐंगे। उन्होने बताया कि नोटिस की समय सीमा में अतिक्रमण नहीइ हटाए गए तो विभाग अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण हटाने में आने वाले खर्चा को वसूल करेंगा और विभागीय कार्यवाही कर पुलिस में मामला दर्ज कराया जाऐगा।
– कहां है सडक पर अतिक्रमण
झालाटाला से वैर निर्माणाधीन सडक पर गांव झालाटाला,मोलोनी,ताजपुर,
रहीमगढ,प्रेमनगर,नगला रहीमगढ,मौखरोली में अतिक्रमण है। गांव मौखरोली व रहीमगढ की आवादी क्षेत्र में सर्वाधिक अतिक्रमण है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!