दुर्लभ जी अस्पताल के ख्याति प्राप्त कार्डियोलॉजिस्टडॉक्टर नीरज शर्माने किया निशुल्क उपचार

Support us By Sharing

डीग 16 नबम्बर|डीग जिलें के गांव सांवई में हर बार की तरह महिने के प्रत्येक 3 शनिवार को अपनी मातृभूमि गांव सांवई खेड़ा में नर ही नारायण सेवा के उद्देश्य को लेकर डां.नीरज शर्मा ने लोगों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर इलाज किया।और दवाई निशुल्क वितरण की गई।
डॉ.नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया बच्चों के कार्डियोलॉजीईस्ट एवं दो अन्य डॉक्टर भी साथ आकर सेवाएं देते हैं नर ही नारायण सेवा के उद्देश्य को लेकर हर महिने के प्रत्येक तीसरें शनिवार को गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।जिसमें मथुरा,नंदगांव,हरियाणा राजस्थान के दूर दराज के गांव लक्ष्मणगढ़,कामां,डीग,,एवं गोवर्धन सहित राजस्थान व उत्तर प्रदेश से आये लोगों को निशुल्क दवाई के साथ मरीजों का ईलाज भी किया गयासाथ में जहां से भी फ्री की जाती हैं।जयपुर जाने पर डॉक्टर नीरज खाने पीने रहनेएवं समस्त सुविधाएं मरीजों को आगे से आगे चलकर करते रहते हैंमरीज को जयपुर में रियाद दर परसारी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैंसभी का ख्याल रखते हैंडॉक्टर कौशल शर्मा डॉक्टर विपुल मालपानी डॉक्टर दीनदयाल डॉक्टर प्रशांत मोहन श्याम शर्मा मुकुट बिहारी शर्मा भी अपनी निशुल्क सेवाएंजयपुर से आकर देते हैं
फोटो कैप्शन – मरीजों का ईलाज करते

मरीजों का किया निशुल्क उपचार

डीग 16 नबम्बर – डीग जिलें के गांव सांवई खेड़ा में हर बार की तरह महिने के प्रत्येक 3 शनिवार को अपनी मातृभूमि गांव सांवई खेड़ा में नर ही नारायण सेवा के उद्देश्य को लेकर डां.नीरज शर्मा ने लोगों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर इलाज किया।और दवाई वितरण की गई।
डॉ.नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया नर ही नारायण सेवा के उद्देश्य को लेकर हर महिने के प्रत्येक तीसरें शनिवार को गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।जिसमें मथुरा,नंदगांव, लक्ष्मणगढ़,कामां,डीग,गिरसै,सेऊ,एवं गोवर्धन सहित राजस्थान व उत्तर प्रदेश से आये लोगों को निशुल्क दवाई के साथ मरीजों का ईलाज भी किया गया।


Support us By Sharing