67वी हैण्डबाल में रेणुका जाट का 17 वर्ष में चयन


67वी हैण्डबाल में रेणुका जाट का 17 वर्ष में चयन

रायला, रायला बालिका 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैण्डबाल 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में रेणुका जाट अमरपुरा , जालखेड़ा का चयन हुआ जो 16 जनवरी 2024 से 21 जनवरी2024 तक शाजापुर, मध्यप्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लगी है।

इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तस्वारिया हुरडा की छात्रा रेणुका जाट राज्य दल में भाग लेने के लिए चयन हुई । वही परीक्षण तत्पश्चात् चयनित खिलाड़ियों का पूर्व प्रशिक्षण शिविर 8 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक राउमावि जगमाल सिंह की ढाणी, फतेहगढ, देचू, फलोदी के तत्वावधान में आयोजित होगा । टीम राज्य दल 14 जनवरी 2024 को शाजापुर, मध्यप्रदेश के लिए रवाना होगा। राज्य दल के भाग लेने के लिए भीलवाड़ा जिले से रेणुका जाट का चयन हुआ हैं


यह भी पढ़ें :  ओउमानंदम् में दुर्गाष्टमी पर दैवीय शक्ति जागरण यज्ञ सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now