24 घंटे रोड़ लाइट चालू रहने पर पंचायत के खिलाफ कार्यवाही करने की दी रिपोर्ट

Support us By Sharing

बांदनवाड़ा|बांदनवाड़ा कस्बे में रोड़ लाइट्स 24 घंटे चालू रहने पर ग्राम पंचायत सहित अधिकारीयों को शिकायत करने के बावजूद भी लाइट्स चालू रहने पर कस्बे के नागरिक मनोज आहूजा ने जिला कलेक्टर सहित, सचिव पंचायती राज विभाग जयपुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित विकास अधिकारी को शिकायत कर ग्राम पंचायत के खिलाफ सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुँचाने तथा सरकारी राशि का दुरूपयोग करने, अपने कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।डॉ.मनोज आहूजा ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया की जहां देश और प्रदेश की सरकारें बिजली संकट से जूझ रही है वहीं कस्बे में ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते 24 घंटे लाइट्स चालू रहती है,पंचायत सहित अधिकारीयों को पूर्व में भी शिकायत तथा परिवाद करने के बावजूद भी ग्राम पंचायत की सरपंच सहित कर्मचारियों ने इस और कोई ध्यान देने की बजाय ग्रामीणों से कहा की इससे क्या फर्क पड़ता है उन्होंने बताया की आज भी दिन में जब लाइट चालू थी तब के फोटो व विडिओ खींचकर उन्होंने अधिकारियों को भेजकर इस तथ्य की जानकारी देते हुए कार्यवाही करने की मांग की है तथा समय पर लाइट चालू करने व बंद करने के निर्देश देने हेतु निवेदन किया है।


Support us By Sharing