विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया सम्मान


विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया सम्मान

भरतपुर,19 जनवरी 2024 | आज गांव नगला परशुराम में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में विशेष योगदान के लिए, यजमान हजारीलाल शर्मा एवं युवा नेता धर्मेन्द्र शर्मा का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्री बाह्मण सभा भरतपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में साफा, माला पहनाकर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।| कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहा देवी देवताओं का महात्मय, संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म की कीर्ति को प्रतिस्थापित कर रहा है। हमें देवी देवताओं के जीवन चरित्र एवं संस्कारों को आत्मसात् करना चाहिए। इस मौके पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, एआईसीसी सदस्य धर्मेंद्र शर्मा, ग्राम पंचायत दाहिना के सरपंच उदयराम शालिगराम शर्मा, समता आंदोलन जिलाध्यक्ष केदार पाराशर, जयशंकर टाईगर क्लब के सचिव इंजी. पीयूष जयशंकर टाईगर, सेवानिवृत्ति लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा, सेवानिवृत्ति थानेदार प्रभुदयाल शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के पंडित बनवारीलाल शर्मा, प्रधानाचार्य सुभाष पाराशर, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य अशोक पाराशर, श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालक विष्णुदत्त शर्मा, सेवानिवृत्ति सहायक अभियंता इंजी. देवकीनंदन शर्मा, सहित भरतपुर के गणमान्य सदस्य मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  भीलवाडा डेयरी परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now