Republic Day: हर्षोल्लास से मनाया 76वॉ गणतंत्र दिवस


कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्य समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, शहीद वीरांगना पुष्पा देवी एवं धोली देवी का किया सम्मान

Republic Day: सवाई माधोपुर।पंकज शर्मा। 26 जनवरी। 76वॉं गणतंत्र दिवस समारोह 2025 रविवार को जिलेभर में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया।
जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री माननीय डॉ. किरोड़ी लाल मीणा़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तिरंगे को सलामी दी। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान का वादन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने खुली जिप्सी में सवार होकर मार्च पास्ट का निरीक्षण किया।


इस अवसर पर बैंड की धुन के साथ सुप्रीम प्लाटून कमाण्डर ओमप्रकाश जाटव के नेतृत्व में राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल, उप निरीक्षक हरिमन मीना के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस बल, मोहन लाल चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान गृह रक्षा बल, सीनियर अण्डर ऑफिसर दिनेश प्रजापत के नेतृत्व में राष्ट्रीय कैडिट कोर, सार्जेण्ट विष्णु कुमार के नेतृत्व में एनसीसी जूनियर आर्मी, सिद्वी पाराशर के नेतृत्व में एनसीसी जूनियर आर्मी बालिका विंग, सीनियर स्काउट अभिषेक के नेतृत्व में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड्स, अदिती महावर के नेतृत्व में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड्स तथा हिन्दुस्तान स्काउट गाइड्स की टुकडी ने मार्चपास्ट किया। वहीं शारीरिक शिक्षक कमलेश गुर्जर ने विद्यालयों को व्यायाम प्रदर्शन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा ने राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, जिला कलक्टर शुभम चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने रेण्डायल गुर्जर वजीरपुर की शहीद वीरांगना पुष्पा देवी एवं एण्डा निवासी शहीद बाबूलाल मीणा की पत्नी धोली देवी को स्मृति चिह्न भेंट कर व शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया।

गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रतिभा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करते मुख्य अतिथि

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीनणा ने भारत गणराज्य के 76वें राष्ट्रीय पर्व पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वे आरएसी, पुलिस, स्काउट, एनसीसी अनूठा परीक्षण किया है। वहीं सभी विद्यार्थियों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी है। उन्हांेने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारा देश भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उन्होंने कहा कि पिछली 10 वर्षो में देश शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में द्वितीय प्रगति की और देश विकास की ओर अग्रसर हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति विरासत गौरवशाली है यहां ऐतिहासिक स्थान है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारी सरकार का जन कल्याण का मूल मंत्र है। इस अवसर पर उन्होंने शहर में पानी की समस्या का शीघ्र समाधान करने का का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर फतेह पब्लिक स्कूल सवाई माधोपुर के विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा, वंदे मात्रम, ए-वतन-ए-वतन मेरे आबाद रहे तू जैसे गीतों पर सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। वहीं गीता देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला और देश भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन तथा सेन्ट एन्सलम जीनापुर के विद्यार्थियों द्वारा लहरा दो-लहरा दो सरकसी का पर्चम लहरा दो सहित एक्सन सॉन्ग पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन मीना शर्मा एवं जुगराज बैरवा द्वारा किया गया।

Also Read :  सिंधी समाज ने मनाया चेटीचण्ड महोत्सव
वीरांगनाओं का सम्मान करते कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र:- गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा फूलों की खेती-मालामाल कर देती, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ हरित एवं आदर्श ग्राम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, दुग्ध डेयरी द्वारा दुग्ध संघ की उपलब्धियां, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन, जल संसाधन विभाग द्वारा जल संरक्षण जरूरत भी है और कर्Ÿाव्य भी है, विद्युत विभाग द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, वन विभाग द्वारा हम सबने ठाना है, हरियालो राजस्थान बनाना है, जिला अग्रणी बैंक-बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आर.सेटी. का है लक्ष्य हर गरीब युवा बने सशक्त, पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा ऑपरेशन साईबर शील्ड तथा उद्योग विभाग द्वारा झांकियों के प्रदर्शन के माध्यम से राईजिंग राजस्थान, एक जिला एक उत्पाद जिले के पंच गौरव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान वन विभाग की झांकी को प्रथम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय एवं पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास तथा पुलिस एवं यातायात विभाग की झांकी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने झांकियों के विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सुदामा मीना, नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा, आईएफएस श्रवण कुमार रेड्डी, आईएफएस रामानंद भाकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह, सहायक कलक्टर रूबी अंसार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सीएमएचओं डॉ.अनिल कुमार जैमिनी सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला कलक्टर निवास एवं कलेक्ट्रेट पर जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

Also Read :  बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ समर कैंप
गणतंत्र दिवस पर मार्च पास्ट का निरीक्षण करते मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
गणतंत्र दिवस पर मार्च पास्ट का निरीक्षण करते मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

जिले की 44 प्रतिभाएं गणतंत्र दिवस पर सम्मानित:- गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली जिले की 44 विशिष्ठ प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री माननीय डॉ. किरोड़ी लाल मीणा़, जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीदास मीना, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंयक गोयल, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम रामखिलाडी मीना, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वृत सवाई माधोपुर कमल सिंह गुर्जर, राइफल शुटिंग प्रशिक्षक हेमन्त सिंह राजावत, खिलाडी विधान बंशीवाल, वरिष्ठ सहायक रविराज सैनी, सांख्यिकी निरीक्षक मीठी मीना, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय शंकर गौत्तम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अरविन्द कुमार बैरवा, सहायक कृषि अधिकारी गंगापुर सिटी पिन्टू लाल मीना, प्रशासनिक अधिकारी कमलेश कुमार मीना, अध्यापक लेवल-2 ओमप्रकाश मीना, वरिष्ठ शा. शिक्षक मीठालाल मीना, कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रमोहन शर्मा, प्रधानाचार्य राउमावि नींदड़दा निर्मला मीना, शारीरिक शिक्षक राउप्रावि महेश्वरा महावीर गुर्जर, नर्सिंग ऑफिसर राकेश मिŸाल, सहायक रेडियोग्राफर आदित्य गौत्तम, सीनियर फैकल्टी राजेन्द्र कुमार बैरवा, ग्रेन मर्चेन्ट ऐसोसिएशन नई अनाज मण्डी सवाई माधोपुर, जिला प्र्रभारी फस्ट इंण्डिया न्यूज संदीप गोयल, प्रभारी एफएसएल अस्त्रक्षेप खण्ड ग्राम खिलचीपुर सवाई माधाोपुर धीरज शर्मा, व्याख्याता हिन्दी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूखा मलारना डूंगर मनोज कुमार बैरवा, सदस्यता क्रमांक 247 सरदार गुर्जर, राष्ट्रीय स्तर के थल सैनिक कैैम्प में एनसीसी डायरेक्ट्रेट राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने पर कृष्णा चौधरी, आफिस कानूनगो श्यामलाल कांसोटिया, भू अभिलेख निरीक्षक वृत ठींगला राजेश मीना, भू अभिलेख निरीक्षक वृत पांवडेरा रामस्वरूप बैरवा, पटवारी तहसील गंगापुर सिटी अभिषेक कुमार गुप्ता, कार्यालय पटवारी भू अभिलेख अनुभाग श्रीधर गुप्ता, नर्सिग ऑफीसर राकेश कुमार बैरवा, फार्मासिस्ट खेमचन्द मथुरियॉ, आशा सहयोगिनी गायत्री मीना, ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति बौंली कपिल देव मीना, ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति बामनवास गोविन्द प्रसाद गुप्ता, कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति गंगापुर सिटी योगेश कुमार जायसवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार जुसाद, निजी सहायक गोविन्द, बिलासी देवी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सवाई माधोपुर शेलेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाडा दामोदर सिंह, तहसीलदार खण्डार पुष्कर सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट हनुमान जैन को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन:- 26 पीआरओ 1 गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में झंडा फहराते कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा।
फोटो कैप्शन:- 26 पीआरओ 2 एवं 3 गणतंत्र दिवस पर मार्च पास्ट का निरीक्षण करते मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now