रेसला जिला स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन कुशलगढ़ में हुआ संपन्न

Support us By Sharing

प्रिंसिपल, वाईस प्रिंसिपल, व्याख्याता के रिक्त पद अतिशीघ्र भरने की मांग

कुशलगढ़| राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला का जिला अधिवेशन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ में आयोजित किया गया,अधिवेशन में मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर तथा अध्यक्षता भीमजी सुरावत कार्यकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुशलगढ़ ने की,विशिष्ट अतिथि कानहींग रावत प्रधान पंचायत समिति कुशलगढ़, जिला संरक्षक विनोद निनामा एवं प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा, रमिला डिंडोर प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झिकली ने की, कार्यक्रम में सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने विचार रखे।

अतिथियों का स्वागत उद्बोधन करते हुए जिला महामंत्री राहुल पारगी ने कुशलगढ़ ब्लॉक में पहली बार रेसला जिला अधिवेशन आयोजित होने पर खुशी और कुशलगढ टीम का आभार व्यक्त कीया और कहा कि व्याख्याताओ का एकमात्र कैडरबेस संगठन रेसला है जो व्याख्याताओ के लिए हमेशा संघर्षरत है सभी व्याख्यातो को रेसला संगठन में सक्रिय भागीदारी की अपील की
मुख्य अतिथि पुर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर कुशलगढ ब्लॉक में अधिवेशन आयोजित करने का आभार जताते हुए कहा की शिक्षक राष्ट्र व समाज का निर्माण करता है अतः शिक्षण कार्य को ईमानदारी से करने की बात कही, उन्होंने कहा कि स्कूलो में संसाधनो व स्टाफ की कमी हैं इस बात को में सरकार के समक्ष रखूंगा, लेकिन आपको आभावो में भी सर्वश्रेष्ठ कार्य करना है और इस क्षेत्र में शिक्षा की क्रांति लानी है।
मुख्य अतिथि कुशलगढ़ प्रधान कानहिंग रावत ने कहा की संगठन में संख्या बल व एकता दिखाना जरुरी है तभी आपकी मांगों का महत्व होता है, उन्होंने एकजुट होकर कार्य करने तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लागू करने की बात कही विशिष्ट अतिथि रमिला डिंडोर प्रधानाचार्य ने विद्यालय में मैनेजमेंट कैसे करें इस विषय पर अपने विचार रखें
संगठन के संरक्षक विनोद निनामा ने रेसला संघ की प्रमुख मांगों को मुख्य अतिथि के समक्ष रखा और व्याख्याताओ का हौसला बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत करने की बात रखी
जिला अध्यक्ष राकेश पटेल ने संगठन की उपलब्धियां एवं व्याख्याताओ की समस्याओं पर अपने विचार रखते हुए अधिवेशन में उपस्थिति पर जोर दिया, तथा अधिवेशन में कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य करने की बात कही, उन्होंने कहा कि हमारा संगठन किसी भी पार्टी विशेष का नहीं है जो भी सत्ता सरकार होगी उसके साथ हम तालमेल बनाकर काम करेंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुशलगढ़ सीबीओ भीमजी सुरावत ने
अपने उदबोधन में कहा कि आप सभी राजपत्रित अधिकारी हो, आपको स्कूल में सभी जिम्मेदारियां निभानी है ओर सामंजस्य से कार्य करने की बात रखी। कार्यक्रम के दौरान सभी व्याख्याताओं ने शैक्षिक मंथन में भाग लिया इसके बाद विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन पत्र मुख्य अतिथि को दिया। सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि ने संगठन की मांगों और समस्याओं के जल्द निस्तारण हेतु सरकार तक पैरवी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद स्वादिष्ट भोजन के आनंद लेने के पश्चात द्वितीय सत्र के दौरान समस्त ब्लॉक अध्यक्षों ब्लॉक टीम जिला टीम उप प्रधानाचार्य और सेवानिवृत होने वाले व्याख्याता,नए व्याख्याता साथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व मंडल कार्यकारिणी सदस्य सनी त्रिवेदी,कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अमजद खान पठान,महिला प्रतिनिधि शोभा परनामी,उप सभाध्यक्ष नरेश गरासिया,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय रावत कुशलगढ RP दयाराम परमार,वीपी प्रतिनिधि हरचंद खड़िया अरथूना ब्लॉक अध्यक्ष भरत डामोर, आनंदपुरी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार पारगी बांसवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद निनामा बागीदौरा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप तलती छोटी सरवन ब्लॉक अध्यक्ष अमित मईडा गढ़ी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार गरासिया घाटोल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश चंद्र बुनकर गांगड़तलाई ब्लॉक अध्यक्ष भगवती प्रसाद गरासिया कुशलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक लाल सिंह मइडा सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह गरासिया तलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भरत राजर्षि पंड्या एव समस्त जिला कार्यकारिणी,ब्लॉक कार्यकारणी एव पूरे जिले के सैकड़ों व्याख्याता उपस्थित रहे।संचालन सत्र अनुसार जिला मंत्री राहुल पारगी जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र चरपोटा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार पारगी ने किया आभार जिला उपाध्यक्ष भानुप्रताप मईडा ने व्यक्त किया।


Support us By Sharing