आवासीय विद्यालय के छात्रों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन
कुशलगढ| भगवान बिरसा मुंडा की जयन्ती 15 नवंबर को राजकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़ के छात्रों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पीतकर किया नमन। भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती के साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक पीयूष पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय जनजातीय छात्र शिक्षा समिति नई ( NEST ) दिल्ली के निर्देशानुसार से प्रतिवर्ष एकलव्य मांडल रेजिडेंशियल स्कूलों में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म पर सात दिवसीय जनजाति गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है । जिसमें प्रति दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे राष्ट्रीय गीत , पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध, क्विज़ आदि का आयोजन किया जाता है आज 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा को छात्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर,देश भक्ति गीत का आयोजन किया गया जिसमें विधालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया विद्यालय संस्था प्रधान डॉ, कचरुलाल गारी ने जनजाति समुदाय के गौरव भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला , इस अवसर पर कपिल कुमार, महेश मेरावत, पियूष पटेल, दिग्पाल सिंह राठौड़, नादरिया मईडा, ताजहिग भगत , भेरुलाल गायरी आदि मौजूद थे , कार्यक्रम का संचालन महेश मेरावत ने किया तथा आभार कपिल लबाना ने व्यक्त किया । ये जानकारी दिगपाल सिंह राठौड़ ने दी।