कस्बे के किसी भी वार्ड में अभी तक नहीं हुई है फॉगिंग
पालिका अध्यक्ष का है कहना जल्द ही कराई जाऐगी कस्बे को हर वार्ड में फॉगिंग
नदबई|आप यदि नगर पालिका क्षेत्र में रहते हैं और मच्छरों से परेशान हैं तो स्वयं ही व्यवस्था कर लें। क्योंकि पालिका प्रशासन फॉगिंग कराने में असमर्थ नजर आ रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से शहर में मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। शाम के समय बाहर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। अगर कोई दो मिनट भी बाहर खड़ा हो जाए तो मच्छर डंक मारकर परेशान कर डाल रहे हैं। शहर में फॉगिंग नहीं कराए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के कारण लोगों के लिए घरों में चैन से रहना मुश्किल हो गया है। नगर पालिका में फॉगिंग मशीन होने के बावजूद पालिका प्रशासन को गली- मोहल्ले में फॉगिंग कराने की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही।
पिछले कई दिनों से मौसमी बुखार ने अपने पैर पसारे हुए हैं। अस्पताल की ओपीडी सहित वार्डों में वायरल एवं मच्छर जनित बुखार के मरीजों की भरमार है। शहर के लोगों द्वारा नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग से मच्छर जनित बीमारियों से निजात दिलाने के लिए दवा छिडकाव एवं फोगिंग की मांग की जा रही थी। लेकिन पालिका प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।पालिका अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार का कहना है कि, जल्दी फॉगिंग का काम शुरू कराया जाएगा।