बारा क्षेत्र में संचालित हो रहे पीपीजीसीएल प्लांट से क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रहा कोई लाभ

Support us By Sharing

बारा क्षेत्र में संचालित हो रहे पीपीजीसीएल प्लांट से क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रहा कोई लाभ

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर परगना बारा क्षेत्र में संचालित हो रहे पीपीजीसीएल प्लांट के खिलाफ किसानों के द्वारा महीनों पहले तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया था कि पावर प्लांट के खिलाफ जल्द ही जांच करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। महीनों बीत जाने के बाद भी पावर प्लांट के तानाशाही रवैये से किसानों को मिले आश्वासन का नहीं दिख रहा कोई असर और ना ही क्षेत्र के किसानों व मजदूरों को अभी तक न्याय मिल पाया है।पीपीजीसीएल प्लांट के चिमनी से निकल रहे जहरीले धुएं से क्षेत्र में नई-नई बीमारियां चारों ओर व्याप्त हो रही है मगर जिम्मेदारों को इससे क्या फर्क पड़ता है इस जहरीले धुएं का दंश तो क्षेत्र वासियों को झेलना पड़ रहा है।पावर प्लांट के जहरीले धुएँ से कब मिलेगी क्षेत्र वासियों को राहत यह एक यक्ष प्रश्न बन कर रह गया है। किसानों एवं आम जनता का सिर्फ पावर प्लांट के द्वारा आज तक शोषण ही किया जाता रहा है। क्षेत्र की पर्यावरण एवं खेती किसानी भी जहरीली वायु प्रदूषण से प्रभावित हो रही है।अनेकों शिकायत एवं धरना प्रदर्शन होने के बावजूद पावर प्लांट की तानाशाही कार्य शैली की वजह से पावर प्लांट की सेहत पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। बड़ा और अहम सवाल कर रही क्षेत्र की जनता किआखिर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा पीपीजीसीएल पावर प्लांट के ऊपर कब की जाएगी कार्रवाई।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!