सरकार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं नवयुवकों के विकास एवं प्रगति के लिए कृतसंकल्प एवं समर्पित- प्रभारी मंत्री


सरकार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं नवयुवकों के विकास एवं प्रगति के लिए कृतसंकल्प एवं समर्पित- प्रभारी मंत्री

प्रयागराज।मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमांमि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग)/प्रभारी मंत्री प्रयागराज स्वतंत्र देव सिंह गुरूवार को सधनगंज, सोरांव में केन्द्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो चला है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के सिद्धांत पर संचालित योजनाओं से बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगो को लाभान्वित करा रही है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप ऐसे सभी लोगो को जिनके पास अपना घर नहीं है तथा वे पात्रता की श्रेणी में आते है, उन्हें आवास मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं नवयुवकों के विकास एवं प्रगति के लिए कृतसंकल्प एवं समर्पित है। केन्द्र व राज्य सरकार की हर योजनाओं में सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है, जिससे उनका विकास हो और वे विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके तथा समाज में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ सके। आज गरीबों को पक्का मकान, शौचालय, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन सहित वे सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है और वे देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है। छोटे किसानों की समस्याओं को समझते हुए प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की, जिससे किसान खेतों के लिए बीज, दवाई व खेती के लिए अन्य जरूरी वस्तुओं का क्रय कर रहे है।इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने महिलाओं से योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा। सांसद ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार विभिन्न सरकारी योजनाओं से पात्र लोगो को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित करा रही है। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा भी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक प्रवीण पटेल,विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चैधरी, निर्मला पासवान, पूर्व विधायक दीपक पटेल सहित अन्यजनप्रतिनिधिगण के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें :  IAS अफसरों के तबादले से हडकंंप, बदल गए कई जिलों के डीएम-कमिश्नर

R. D. Diwedi 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now