परशुराम धाम पर विराट आयोजन का संकल्प


लिमथान महायज्ञ के लिए मण्दारेश्वर में बैठक

कुशलगढ़| बांसवाड़ा जिले के लिमथान स्थित पुरा परशुराम धाम पर आगामी माह में प्रस्तावित 101 कुण्डीय महायज्ञ व शुद्धिकरण विधान की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी हैं। कार्यक्रम को लेकर रविवार को मंदारेश्वर महादेव मंदिर पर क्षेत्र के कर्मकांडी विप्र एवं पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमे आयोजन को भव्य बनाने पर विचार विमर्श किया गया। सर्व समाज के सहयोग से विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में होनेवाले श्री विष्णु महायज्ञ में शुद्धिकरण विधान महापूजा महायज्ञ एवं गंगाजल यात्रा 30 अप्रेल से 2 मई तक होगा। बैठक की अध्यक्षता परशुराम सेवा संस्थान के संयोजक महेश जोशी ने की। मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी एवं विशिष्ट अतिथि अनुष्ठान के आचार्य किशोर शुक्ल रहे। बैठक में सर्व समाज की संयोजन समिति गठन करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम संयोजक विनोद पानेरी बड़ोदिया एवं परशुराम सेवा संस्थान के सह संयोजक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि लिमथान के कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आमंत्रित करने पर सहमति बनी। इस मौके पर विनोद त्रिवेदी ठिकरिया विनोद जोशी नवनीत त्रिवेदी अमृतलाल सनाढय रामशंकर जोशी शशि कुमार शर्मा बागीदौरा से पूर्णशंकर जोशी मनोज जोशी दिनेश व्यास बड़ोदिया से वैद्य रमेश पाठक शिवनारायण शुक्ला सलिया से कपिल भट्ट नवनीत जोशी भावेश जोशी मनोज चौबीसा लिमथान ने विचार व्यक्त किये। अखंड अन्न क्षेत्र प्रमुख जुगल किशोर जोशी, वरिष्ठ पदाधिकारी के के शुक्ला, महिला प्रदेश महामंत्री कीर्ति आचार्य, आशा उपाध्याय, प्रेरणा नागर, अनिता नगर ने भी विचार व्यक्त किये।
आयोजन समिति के सदस्यों ने हाड़खरा पटेल समाज के ठिकरिया स्थित छात्रावास में जाकर इस आयोजन में सहयोग की अपील की। इस मौके पर पटेल समाज के अध्यक्ष भारतसिंह पटेल बोदला, देवेन्द्र पटेल, भगवतीसिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में 35 गांवों के समाज प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अन्य विभिन्न समाजों के प्रमुख लोगों से सम्पर्क करने का निर्णय लिया गया। इधर लिमथान मन्दिर में गुजरात के विसनगर से आये शिल्पी प्रदीप नायक व पुनीत नायक के नेतृत्व में प्रतिमा सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। ये विनोद पानेरी ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now