पेड़ पौधा ही धरती के श्रृंगार
वन संप्रदा व प्रकृति का संरक्षण का लिया संकल्प
हलैना- विमलेश सिलिका सैंड माइंस गोठरा एव वन प्रेमियों की ओर से जनसेवक मुकेश धाकड़ के सानिध्य में गांव गोठरा व नगला गोठरा के पहाड़, सार्वजनिक स्थल और वन क्षेत्र में हरियालो राजस्थान के तहत पौधा रोपण किया गया। उद्योगपति एव जनसेवक मुकेश धाकड़ ने कहा कि पेड़ पौधा ही धरती के श्रृंगार हैं,जहां हरियाली है और पेड़ पौधे लगे हुए हो,वहा का वातावरण व मानव जीवन से पूरी तरह से खुश और स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंसान को अपना तथा अन्य व्यक्ति का जीवन निरोगी व स्वस्थ्य बनाने के लिए घर- आंगन और सार्वजनिक व वन स्थलों पर पेड़ पौधे अवश्य लगनी चाहिए।ये पेड़ पौधे इंसान को प्राणवायु देते हैं साथ ही भोजन,ईंधन,जड़ीबूटी, फल आदि देते हैं। हम सभी लोगों को वन संपदा, प्रकृति का संरक्षण देकर उनकी देखभाल कर लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करना चाहिए। विमलेश सिलिका सैंड माइंस गोठरा(वैर) के प्रबंधक ओमकार ने बताया कि विमलेश सिलिका सैंड माइंस और समृद्ध भारत अभियान तथा क्षेत्र के वन प्रेमियों की ओर पर्यावरण दिवस उपखंड क्षेत्र वैर आधा दर्जन से अधिक गांव में पौधारोपण तथा पर्यावरण शुद्धता के लिए गांव – गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में पौधारोपण का कार्यक्रम जारी है।अब तक हजारों की संख्या में छायादार फलदार औषधि आदि के पौधे लगाए जा चुके हैं। 5 जून से आज तक उपखंड क्षेत्र के 10 गांव 500 से अधिक छायादार व फलदार पेड़ लगाए जा चुके हैं। ये क्रम बरसात के मौसम के अंतिम माह तक जारी रहेगा। इस अवसर पर सौरव धाकड़ व विष्णु मित्तल पत्रकार आदि ने प्रदान किया।