सविंधान दिवस व राष्ट्रीय विधि दिवस पर एसीजेएम ने न्यायिक कर्मचारियों को दिलाई शपथ
नदबई, 26 नवम्बर। सविंधान दिवस व राष्ट्रीय विधि दिवस पर तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से एसीजेएम न्यायालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें एसीजेएम सुभाषचंद कोटिया ने संविधान की प्रस्तावना व सरंक्षण एवं हितों की रक्षा करने का आहृवान करते हुए न्यायिक कर्मचारियों को विधि कानून के तहत नियमानुसार कार्य करने का संकल्प दिलाया। बाद में तालुका विधिक सेवा समिति की ओर से राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें पैनल अधिवक्ता मनीष सेजवाल, अधिवक्ता ज्वालादत्त व रोशन कुमार ने संविधान के हितों की रक्षा करने के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को कानून के बारे में बताया। संगोष्ठी दौरान विद्यार्थियों को अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार, दहेज प्रथा व बाल विवाह की रोकथाम, निशुल्क विधिक सहायता व राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझाइस से प्रकरणों का निस्तारण करने के बारे में बताया। इस दौरान प्रधानाचार्य जगदीश वर्मा सहित न्यायिककर्मी मौजूद रहे।