मुख्यमंत्री की सभा को लेकर सौंपी जिम्मेदारीयां


डीग 13 अप्रैल |शनिवार को जनूथर भाजपा मण्डल की बैठक निज निवास धमारी हाउस कामां गेट डीग पर आयोजित की गई।इस दौरान आज 14 अप्रैल को नगर विधानसभा क्षेत्र के गांव पटवन गौशाला बेर्रू सीकरी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के जन समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे । मुख्यमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए जनूथर मण्डल अध्यक्ष गोपेश कुमार शर्मा ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र में दौरा कर लोगों को भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी है।इस मौके पर बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लखपत गुर्जर, भाजपा महामंत्री चन्द्रभान सैन सुहैरा , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गजराज सिंह, विमल गुर्जर एडवोकेट,सीतेन्दर नागर खोह , सुमित सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 


यह भी पढ़ें :  बड़ोदिया दौरे के तहत एक्शन में दिखे संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now