प्रमुख चौराहों पर लगाए जाएंगे द्वार
कुशलगढ़| हिंदू नव वर्ष स्वागत समारोह समिति की बैठक में नववर्ष स्वागत समारोह की विस्तृत रुपरेखा तैयार की गई। बैठक में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष हिंदू नववर्ष का समाजोत्सव 30 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को धूमधाम से मनाया जाएगा। नव वर्ष स्वागत समारोह समिति के अन्य दायित्वों की घोषणा करते हुए कार्य का विभाजन किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सुबह टाउन हॉल से कलश यात्रा निकलेगी जो टाउन हॉल से भैरवजी मंदिर,सब्जीमंडी, पीपली चौराहा, गादिया गली,नीलकंठ महादेव मंदिर,सरदार पटेल मार्ग,गांधी चौक,रामजी मंदिर,नहेरू मार्ग,बिहारी मंदिर,सुभाष मार्ग, अंबाजी गणपति मंदिर से वापस टाउन हॉल पर समापन। नगर के प्रमुख चौराहों पर द्वार पर भगवा ध्वज, पताकाएं और बैनर लगाए जाएंगे। रंगोली सजाने एवं समस्त नगर व निकट के देवस्थान पर नववर्ष के शुभारंभ पर रोशनी की जावे। सभी आयोजनों की जिम्मेदारी कार्यक्रम संयोजक को सौंपी गई। नव वर्ष स्वागत समारोह समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर पर अपने घर पर भगवा पताका लगाए। नववर्ष पर घर के आगे रंगोली बनाएं और पूर्व संध्या और प्रतिपदा के दिन घर पर दीपमाला अवश्य करें। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और नव वर्ष समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।