आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन स्कीम बहाली रहेगा सबसे अहम मुद्दा
पुरानी पेंशन हर हाल में लेकर रहेंगे
गंगापुर सिटी 3 सितंबर।आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय में रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा । आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाली का मुद्दा सबसे अहम मुद्दा रहेगा। लोकेंद्र मीणा ने कहा कि 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान से पुरानी पेंशन बहाली के लिए बने संयुक्त मोर्चा की ओर से आर पार के संघर्ष का आह्वान कर दिया गया है और यह भी स्पष्ट कर दिया है की जो राजनीतिक संगठन पुरानी पेंशन बहाली की बात करेगा सरकारी कर्मचारी उसी के लिए मतदान करने का विचार करेंगे।
आज यूनियन कार्यालय में लोको शाखा यातायात शाखा एवं इंजीनियरिंग शाखा केरीज शाखा के पदाधिकारीओ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा अपने उदगार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर यूनियन के सहायक मंडल सचिव एवं जोनल यूथ कोऑर्डिनेटर नरेश मालव ने कहा कि आगामी 18 सितंबर को कोटा मंडल में रेलवे की जयपुर बैंक सोसाइटी के 4 डायरेक्टर्स के लिए चुनाव होने हैं। यूनियन की ओर से चार डायरेक्टर की पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है कोटा मंडल में लगभग इन चार डायरेक्टर्स के लिए बैंक के 8300 अंशधारक सदस्य अपने मतदान का प्रयोग करेंगे ।
मतदान कोटा में ही होगा और यह पूरी चुनाव प्रक्रिया राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग की देखरेख में होगी। इस अवसर पर यूनियन की ओर पदाधिकारी नरेश मालव ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से आवाह्न किया कि इस अहम चुनाव में यूनियन समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान के लिए अपना चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क पूरेजोश के साथ प्रारंभ करें।
इस अवसर पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने गंगापुर सिटी की चारों शाखाओं के पदाधिकारियों से भी सभी विभागों में जाकर बैंक के सदस्य रेल कर्मचारियों से संपर्क करने एवं उन्हें कोटा जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया ।इस अवसर पर उपस्थित रेल कर्मचारियों को सहायक मंडल सचिव राजू लाल गुर्जर लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर केरीज शाखा के अध्यक्ष गजानंद शर्मा इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष हरकेश मीणा यातायात शाखा के सचिव हरि प्रसाद मीणा अध्यक्ष शशि शर्मा वीरेंद्र मीणा हरिमोहन गुर्जर इमरान खान आदि ने भी अपने संबोधन में कहां की गंगापुर सिटी की ओर से यूनियन समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करवाने के लिए हम हर संभव मेहनत करेंगे। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने अपनी रेल सेवा से संबंधित समस्याओं को भी यूनियन के पदाधिकारी को समक्ष रखा जिनका तुरंत ही समाधान किया गया। इस अवसर पर मीटिंग में यूनियन के पदाधिकारी आर पी मंगल हरिमोहन मीणा विकास चतुर्वेदी ऋषिपाल सिंह माघवेंद्र पाठक नदीम खान राजकुमार कोयला चंद्रभान सिंह मीणा देव सिंह मीणा बिजेंदर मीणा सहवास अख्तर जीतू गुर्जर बलराम गुर्जर विनोद कुमार महेश मीणा अमर सिंह गुर्जर दिनेश गुर्जर लक्ष्मी चंद मीणा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।