खेल मैदानों पर खेले गए भिन्न.भिन्न खेलों के अन्तर्गत लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर कंट्रोल रूम रिकॉर्ड से प्राप्त परिणाम
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के तहत जिला स्तरीय खेल 2023 के चौथे दिन 04 सितंबर 2023 को लोहागढ़ स्टेडियमए मास्टर आदित्येन्द्र स्कूलए सेंट पीटर्स स्कूल भरतपुर के खेल मैदानों पर खेले गए भिन्न.भिन्न खेलों के अन्तर्गत लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर कंट्रोल रूम रिकॉर्ड से प्राप्त परिणाम।
टेनिस बॉल क्रिकेट के परिणाम
पुरुष वर्ग के सेमी फाइनल के अंतर्गत
नदबई तथा वैर के मध्य हुए मुकाबले में नदबई विजयी रहा।
द्वितीय सेमीफाइनल में भुसावर ने रूपवास को पराजित किया।
कल दिनांक 5 सितंबर 2023 को फाइनल मुकाबला नदबई और भुसावर के मध्य होगा।
कबड्डी के परिणाम
पुरुष वर्ग कबड्डी के फाइनल में कलस्टर 104 भरतपुर ने भुसावर को पराजित किया।
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में भुसावर ने रूपवास को पराजित किया।
खो.खो के परिणाम
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में सेवर ने बयाना को पराजित किया।
फुटबॉल के परिणाम
फुटबॉल पुरुष मध्य फाइनल में 109 कलस्टर भरतपुर ने नदबई को पराजित किया ।
वॉलीबॉल के परिणाम
पुरुष वर्ग के फाइनल में बयाना ने कलस्टर 110 भरतपुर को पराजित किया।
कंट्रोल रूम प्रभारी विजय सिंहए कबड्डी खेल प्रभारी दिलीप शर्माए खो.खो खेल प्रभारी सुनीता चौहान, वॉलीबॉल प्रभारी राजेश कुमार तथा डॉ० संदीप देशवाल एवं जल सिंह, फुटबॉल प्रभारी अजय फौजदार, क्रिकेट प्रभारी अशोक कुमार तथा लखन राम गुर्जर, तेजवीर सिंह बाबा उपस्थित रहे।