पर्यावरण पूरक गणपति स्पर्धा के परिणाम घोषित, विजेता को पुरुस्कृत किया

Support us By Sharing

गणपति बाल मंडल मीरा सर्किल पटेल नगर प्रथम, लेबर कॉलोनी के प्रतापनगर के राजा द्वितिय, माणिक्य नगर रही तृतीय

भीलवाड़ा। अपना संस्थान भीलवाड़ा की महानगर कार्यकारिणी की बैठक में गणपति महोत्सव के दौरान नगर में लगे पंडाल में पर्यावरण पूरक गणपति स्पर्धा में प्रथम विजेता रही गणपति बाल मंडल मीरा सर्किल पटेल नगर को 5100 रुपए के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्थान के प्रांत सचिव विनोद मेलाना ने संस्थान की आगामी योजना एवम् कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं विभिन्न दायित्व विभाजन किया। नारी शक्ति प्रमुख साधना मेलाना ने बताया कि उक्त स्पर्धा में नगर के विभिन्न पंडालों में संस्थान की टीम ने जाकर उसमे इको फ्रेंडली मूर्ति एवं परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाने के क्रिया कलापों के साथ ही पंडाल के कचरा निस्तारण, उपयुक्त बैठक व्यवस्था, स्वच्छता, जन सहभागिता को आधार बना कर निर्णायक द्वारा मूल्यांकन किया गया। संस्थान के महानगर के अध्यक्ष श्याम सिंह ने परिणामों की घोषणा की। इस स्पर्धा में द्वितिय स्थान पर लेबर कॉलोनी के प्रतापनगर के राजा का पंडाल रहा जिसे 3100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम प्रभारी पंकज अग्रवाल ने माणिक्य नगर में लगे पंडाल को तृतीय स्थान हेतु पुरस्कार देते हुए उसके प्रभारी को 1100 का नकद पुरस्कार दिया। संस्था की आगामी दिवसों में नवरात्रि में भी स्वच्छ एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता रखने वाले पंडाल को सम्मानित किया जाने की कार्य योजना है। संस्था के नारायण लाल जागेटिया, श्रृष्टि सिंह, मधु लोढ़ा ने इस अवसर पर अपने विचार रखे और सभी सम्मानित होने वाले पंडाल के सदस्यों को पर्यावरण के प्रति समाज की उपयुक्त भूमिका पर अपना सहयोग देने का आव्हान किया। आगामी सत्र में संस्थान के विभिन्न कार्यों पर विनोद कोठारी एवं योगेश दाधीच ने भी अपने विचार रखे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!