भारतीय जैन संघटना भीलवाड़ा चेप्टर के जेंट्स एवं लेडीज विंग के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन
भीलवाडा। भारतीय जैन संघटना भीलवाड़ा चेप्टर के जेंट्स एवं लेडीज विंग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल दिवस पर रील एवं ड्राइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अध्यक्ष अनिल कोठारी ने बताया कि बालक बालिकाओं में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं जल ही जीवन है इस प्रकार की जानकारी देने हेतु इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया ताकि उन्हें जल का हमारे जीवन मे कितना महत्व है ये ज्ञात हो सकें, ताकि भविष्य में जल संकट से बचा जा सकें। महामंत्री अरविंद झामड़ और किरण सेठी बताया की ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुमित गुर्जर ने द्वितीय स्थान पर काव्यांश नाहर तृतीय स्थान पर रही दीक्षा चौधरी विशेष सांत्वना पुरस्कार में हर्षिता गुर्जर अरिहंता कोठारी पहल जैन दिविषा जैन पलक परिहार को दिया गया। इसी प्रकार रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही गारवी जैन द्वितीय स्थान मिशिका जैन एवं तृतीय स्थान पीहू बापना ने प्राप्त किया सांत्वना पुरस्कारों की श्रेणी में गौहर होतानी, सांची कोठारी, हिरण्या सिंह, शाश्वी जैन, किया खटोड़, हर्षवी नाहर ने रील के माध्यम से अद्भुत प्रस्तुति प्रदान की। संरक्षक आरएल टुकलिया एवं शकुंतला बोहरा ने जल संरक्षण का महत्व बताते हुए वर्तमान में जल को बचाने की सार्थकता पर जोर दिया एवं बारिश के पानी को संचित करने हेतु सभी जैन स्थानकों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का आह्वान किया। निर्णायक की भूमिका में ड्राइंग के लिए प्रीति जैन एवं रील प्रतियोगिता के लिए नीतू सूतरिया ने अपना अमूल्य समय एवं निर्णय दिया। कार्यक्रम की हेड सुनीता गांधी एवं को हेड रेखा चौधरी रही। साथ ही ड्राइंग कॉम्पिटिशन में सारथिका जैन नव्या जैन आर्यन चौधरी ने भी बहुत सुंदर प्रयास किये। जितेंद्र डाँगी एवं अरुणा पोखरणा ने बताया कि रील प्रतियोगिता में आर्या चौधरी काव्या मालू भव्यांश होतानी स्वरा जैन माही चोपड़ा शिवांगी टेलर अद्विका शर्मा नक्ष नन्दवानी कार्तिक कुशाल चोपड़ा सहित लगभग 50 बालक बालिकाओं ने भाग लिया इनकी भी प्रस्तुति सराहनीय रही। कार्यक्रम के प्रायोजक अल्का अरविंद झामड़ रहे।