कम्युटेशन कटौती को लेकर सेवानिवृत्त समतावादी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


भरतपुर|पैन्शनर के कम्युटेशन की कटौती उनके पेन्शन से लगभग चौदह साल तक निरन्तर हर माह कटती रहती है।जब कर्मचारी ने कम्युट किया था उस समय ब्याज दरें 14% थीं लेकिन निरंतर ब्याज दरें घटती जा रही हैं परन्तु कम्युटेशन पर उसी पुरानी अधिक ब्याज दर से कटौती की जा रही है जो न्याय संगत नहीं है बल्कि पीड़ादायक है।इसी को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों अधिकारियों ने समता आंदोलन के बैनर तले मननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन श्रीमान संभागीय आयुक्त भरतपुर के माध्यम से भिजवाए जाने हेतू सौंपा।
ज्ञापन देते समय सेवानिवृत्त उपनिदेशक शिक्षा व शैक्षिक प्रकाेष्ठ संभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा संभाग अध्यक्ष व सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियन्ता हेमराज गोयल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर,सेवानिवृत्त उपनिदेशक आयुर्वेद डाॅ सतीश पाराशर, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता,सेवानिवृत्त मंडी सुपर वाइजर एवं ब्राह्मण समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ,प्रान्तीय संरक्षक शिक्षक संघ सियाराम व सेवानिवृत्त व्याख्याता अशोक पाराशर, सेवानिवृत्त सीमा प्रहरी संघ अध्यक्ष कमांडेंट ओमवीर सिंह ,समता आंदोलन के सक्रिय सदस्य अशोक कुमार,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य परशुराम सूरौता, सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी ईश्वरी प्रसाद शर्मा ,सेवानिवृत्त व्याख्याता दिनेश कुमार,सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्र कुमार आदि अनेक समतावादी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  महिला सशक्तिकरण को समर्पित टियारा क्लब की भव्य लॉन्चिंग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now