सेवा निवृत पुलिस के डीजीपी मुकेश मीणा का किया अभिनंदन


सेवा निवृत पुलिस के डीजीपी मुकेश मीणा का किया अभिनंदन

भरतपुर-में भुसावर के निकटवर्ती गांव निठार निवासी पुलिस सेवा निवृत अधिकारी डीजीपी मुकेश कुमार मीणा का गांव निठार में आयोजित एक धार्मिक समारोह में, विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों और जन प्रतिनिधियों ने पहुंच कर साफा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार गांव निठार में आयोजित धार्मिक समारोह मे वैर उपखंड गांव बारा निवासी किसान नेता केदार सिंह गुर्जर, बारा समाज सेवी भगवान सहाय मीना टुंडपुरा और गोविंद सिंह मीना जगजीवनपुर सहित उनके साथ गए अन्य लोगो ने भी सेवा निवृत पुलिस अधिकारी डीजीपी मुकेश कुमार मीणा का साफा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।इस अवसर पर विभिन्न गावों के लोग मौजूद रहे। मंच संचालन विशंभर कुम्हेरिया निठार और पूर्व सरपंच भरती लाल मीना ने किया।कार्यक्रम के अंत में सेवा निवृत पुलिस अधिकारी डीजीपी मुकेश कुमार मीणा ने कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियो के प्रति आभार व्यक्त किया।


यह भी पढ़ें :  अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डाक मतपत्र के माध्यम से किया मतदान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now