बौंली निवासी अनीश खान ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
बौंली, बामनवास|आज से करीब 07 दिन पहले बौंली निवासी अनीश खान को भाड़ोती मोड़ पर एक एंड्रॉयड मोबाइल मिला था। मोबाइल स्विच ऑफ था जिसकी सिम भी चालू नही थी। फिर भी अनीश खान ने लगातार 07 दिन तक अपने स्तर पर लगातार प्रयास करते हुए मोबाइल धारक का पता लगाकर आज थाना परिसर बौली में मोबाइल धारक जगदीश मीना निवासी खिरनी को उसका मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। मोबाइल मिलते ही धारक का चेहरा खुशी से दमक उठा। वही मोबाइल धारक व उसके परिवारजनों ने अनीश खान को बहुत बहु धन्यवाद दिया।उल्लेखनीय है कि अनीश खान जी अभी बौली में शिक्षा अनुदेशक*के पद पर कार्यरत है। थाना बौली अनीश खान जी के इस कार्य की विशेष सराहना करता है साथ ही अन्य लोगो से भी इसी तरह को ईमानदारी पेश करने की अपेक्षा रखता है।


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।