खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी नहीं जाग रहा राजस्व विभाग महकमा

Support us By Sharing

शंकरगढ़ क्षेत्र के नदी का अस्तित्व मिटाने पर तुले भू माफिया कर रहे अवैध रूप से प्लाटिंग

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुना नगर शंकरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि इस कदर जम चुकी है कि जिसका अंदाजा लगाना बा मुश्किल है।ऐसा ही एक मामला शिवराजपुर से शंकरगढ़ मार्ग पर स्थित सावित्री हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के सामने नदी पर नवनिर्मित पुलिया के पास लखनपुर ग्राम सभा में नदी के किनारे जहां किस तरह से नदी के अस्तित्व के मिटाने पर तुले हुए प्रॉपर्टी डीलर अवैध रूप से नदी को पाट कर कब्जा करने के इरादे से दिन रात एक किए हुए हैं। गौर तलब है कि नदी के पानी से किसान अपनी खेतों की सिंचाई करते हैं। बावजूद उसके सूबे के मुखिया के आदेशों और निर्देशों को खुलेआम चैलेंज कर ठेंगा दिखा रहें हैं। सूत्रों की मानें तो इन प्रॉपर्टी डीलरों को बारा राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल व कानून गो का संरक्षण प्राप्त है। राजस्व विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के चलते क्षेत्र की कृषि योग्य जमीन भी सुरक्षित नहीं है।
इना भू माफियाओं के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई
बारा तहसील प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं ले रहा है। जिसके कारण इन का आतंक पूरे क्षेत्र में मकड़जाल की तरह फैल चुका है। एक तरफ शासन-प्रशासन अवैध रूप से कब्जा धारकों के खिलाफ कई टीमों को गठित कर दिशा निर्देश देते हुए कब्जा मुक्त कराने की हुंकार भर रहा है। लेकिन यही हुंकार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में इन अवैध कारोबारियों के आगे बौना साबित होता दिखाई दे रहा है।
कार्रवाई के नाम पर सुस्त अधिकारी
विभाग में बैठे आला अधिकारियों की बात की जाए तो देखने के लिए तो दर्जनों से अधिक अधिकारी हैं। लेकिन कार्रवाई के नाम पर बौने बन जाते हैं। बड़ा और अहम सवाल आखिर खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी कुंभकर्णी निद्रा से क्यों नहीं जाग रहा राजस्व विभाग महकमा। आखिर क्यों मेहरबान हैं इन प्रॉपर्टी डीलरों पर राजस्व विभाग के कर्मचारी और अधिकारी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!