राजस्व कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन


राजस्व कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

सात सूत्रीय मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर धरना, एसडीएम को दिया ज्ञापन

नदबई, 28 अगस्त। यहां तहसील मुख्यालय पर सात सूत्रीय मांग को लेकर राजस्व कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार कर धरना दिया गया। प्रदर्शन दौरान राजस्व कर्मचारियों ने पूर्व में हुए समझौते को लागू नही करने पर प्रदेश सरकार की जमकर निंदा की। बाद में तहसीलदार कैलाश गौतम, नायब तहसीलदार दीपा यादव व पटवार संघ जिलाध्यक्ष राजमोहन सिंह के नेतृतव में राजस्व कर्मचारियों ने मांग पूर्ण नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी देते हुए एसडीएम सुशीला मीणा को ज्ञापन दिया।
इससे पहले पटवार संघ जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें तहसीलदार पद पर सीधी भर्ती होने, नायब तहसीलदार के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति होने, ग्रेड पे बढ़ाने सहित सात सूत्रीय मांग को लेकर सरकार की ओर से समझौता होने के बावजूद अनदेखी बरतने पर जमकर नाराजगी जताई। बाद में कार्य बहिष्कार कर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान ऑफिस कानूनगो अतरसिंह, कानूनगो करतार सिंह, गजेन्द्र सोलंकी, पटवारी विष्णु कुमार, धर्मेन्द्र मीणा सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा मिलने के साथ गौ हत्या पर कानून बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now