राजस्व सेवा परिषद के अधिकारियों ने राजस्व मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


राजस्व सेवा परिषद के अधिकारियों ने राजस्व मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन दी आंदोलन की चेतावनी, राजस्व मंत्री के आवास का करेंगे घेराव

बयाना 01 अगस्त। मुख्यमंत्री स्तर पर वार्ता में सहमति के बावजूद मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं करने से नाराज राजस्व सेवा परिषद से जुड़े प्रदेशभर के तहसीलदार, भूअभिलेख निरीक्षक, पटवारी बुधवार को जयपुर पहुंचकर राजस्व मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। इसे लेकर मंगलवार को राजस्व परिषद के पदाधिकारियों ने एसडीएम अमी लाल यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि 3 माह गुजरने के बावजूद एक भी मांग पर सहमति के बावजूद आदेश जारी नहीं हो पाए हैं। इससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और विसंगतियों की वजह से उनके हितों पर कुठाराघात हो रहा है। कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र पाराशर ने बताया कि सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करने, पटवारी, भूअभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार का कैडर पुनर्गठन किया जाकर नवीन पद सृजित करने, नायब तहसीलदार के पद शत प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाने पटवारी के स्थानांतरण संबंधी नियम 9(1बी) को पुनः बहाल करने, पटवारी को ग्रेड एल-6 में शिफ्ट करने की मांग को लेकर पूर्व में लंबे समय तक आंदोलन चला था। जिसके बाद 23 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनके आवास पर वार्ता हुई थी, जिसमें मांगों को जल्द पूरा करने पर सहमति बनी थी। लेकिन अभी तक एक भी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। जबकि कुछ दिनों बाद चुनाव आचार संहिता लगने वाली है। कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने के विरोध में बुधवार को राजस्व मंत्री के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है। इसके बाद अन्य आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर तहसीलदार अमित कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार ममता कुमारी, कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाराशर, पटवार संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार, गिरदावर कमल शौकिया, हरीशंकर, श्याम सुन्दर शर्मा, लक्ष्मण गुप्ता, आशीष सारस्वत, सुबरन सिंह, पटवारी ओमप्रकाश, देवीसिंह, महेंद्रपाल, देवेंद्र शर्मा, विश्वेंद्र, लेखराज आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now