नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के स्नोव्यू , बिड़ला मार्ग को आने जाने वाले रास्ते में चाटन लॉज के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जबकि इस मार्ग से सैकड़ों लोग आवाजाही करते रहते हैं पर किसी को भी कोई
नुकसान नहीं हुआ।
यहाँ बता दें पोस्ट ऑफिस मार्ग से पिकअप वाहन संख्या uk 04 ap5724 जो कि चाटन लॉज चन्द्र भवन चढ़ाई में जा रही थी अचानक सन्तुलन बिगड़ जाने से पिकअप वाहन सड़क पर पलट गया। जिसके चलते राहगीरों की भीड़ लग गई।
पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।