भाजपा जिला कार्यालय में समीक्षात्मक एवं योजनात्मक बैठक सम्पन्न
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। कार्यकर्ताओं में हनुमान जैसी शक्ति है केवल स्मरण कराने की आवश्यकता है कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत हीं केंद्र और राज्य में हमारी सरकारें स्थापित होकर जनहित व विकास में दिन-रात कार्य करते हुए विकसित राष्ट्र बनाने की ओर संकल्पित होकर चल दिए है। मुझे प्रयागराज यमुनानगर में चुनाव नही लड़ना है। मैं तो आपका सहयोगी हूं मेरा उद्देश्य आपका सहयोग कर पार्टी को और मजबूती प्रदान करना है। उक्त बातें भाजपा काशी क्षेत्र महामंत्री व यमुनानगर जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने शनिवार को जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में बूथ सशक्तिकरण,नमो एप्प, विकसित भारत संकल्प यात्रा,पीएम विश्वकर्मा योजना व मन की बात के समीक्षात्मक-योजनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कही। सुझाव दिया कि बैठकों में डायरी और कलम प्रत्येक कार्यकर्ता को अति आवश्यक है। प्रत्येक कार्यक्रमों को अपने डायरी में लिखें और प्रत्येक दिन स्वत: समीक्षा कर योजनाबद्ध संगठनात्मक कार्य करेंगें तो 2024 में चारों तरफ़ केवल कमल ही कमल एतिहासिक मतों से खिलेगा। हैट्रिक के साथ पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को परमवैभव तक पहुंचाकर विश्व का नेतृत्व करेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने करते हुए कहा सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास और अब सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये मूल मंत्र है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया संगठन मजबूती हेतू कई कार्यक्रमों की जिम्मेदारी विभिन्न कार्यकर्ताओं को दी गई। सभी कार्यक्रम की सफलता हेतू जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला को बारा विधानसभा, जिला महामंत्री विक्रमादित्य मौर्य को मेजा विधानसभा, जिला महामंत्री राजेश शुक्ला को करछना विधानसभा व जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल को कोरांव विधानसभा के समस्त कार्यक्रमों की सफलता की जिम्मेदारी सौंपी गई।सभी जिला पदाधिकारियों की बैठक जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी ने अलग से लेते हुए चेताया अब लापरवाही स्वीकार्य नहीं होंगी,सभी को संगठन के मजबूती के लिए पूरी तरह से एक्टिव रहना होगा।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।