समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रुक्मणी वृद्धाश्रम एवं चेतना दिव्यांग विद्यालय का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं


सवाई माधोपुर| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा दिनांक 28.04.2025 सोमवार को रुक्मणी वृद्धाश्रम एवं वृद्धाश्रम परिसर में स्थित चेतना दिव्यांग विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
रूकमणी वृद्धाश्रम पर दौराने निरीक्षण 03 पुरुष एवं 05 महिला वृद्धजन सहित कुल 08 वृद्धजन उपस्थित पाएं गए, सचिव समीक्षा गौतम द्वारा वृद्धजनों से वार्ता की गई और उन्हें दी जा रही भोजन, पेयजल, चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही वृद्धाश्रम परिसर में स्थित रसोईघर, स्नानघर एवं शौचालय की साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच की गई। दौराने निरीक्षण वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों को प्रदान की जाने वाली भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाएं संतोषजनक पाई गई। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा वृद्धाश्रम परिसर में स्थित चेतना दिव्यांग विद्यालय का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक हरफूल गुर्जर से विशेष रूप से सक्षम बालकों के कौशल विकास के लिये संचालित की जा रही अध्ययन क्लासेज, दिव्यांग बालकों की देखभाल हेतु केयर टेकर की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों को प्रदान भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधा के संबंध में पूछताछ की गई। दौराने निरीक्षण 13 बालक उपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापक हरफूल गुर्जर ने बताया कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों के कौशल विकास के लिए विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन क्लासेज संचालित की जाती है । साथ ही विशेष रूप से सक्षम बालकों की देखभाल हेतु केयरटेकर की व्यवस्था भी उपलब्ध है ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now