सवाई माधोपुर |राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा दिनांक 15.04.2025 मंगलवार को रुक्मणी वृद्धाश्रम, चेतना दिव्यांग विद्यालय और त्रिनेत्र बालगृह का निरीक्षण किया गया।
रूकमणी वृद्धाश्रम पर दौराने निरीक्षण 03 पुरुष एवं 06 महिला वृद्धजन सहित कुल 09 वृद्धजन उपस्थित पाएं गए, सचिव समीक्षा गौतम द्वारा वृद्धजनों से वार्ता की गई और उन्हें दी जा रही भोजन, पेयजल, चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही वृद्धाश्रम परिसर में स्थित रसोईघर, स्नानघर एवं शौचालय की साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच की गई। दौराने निरीक्षण वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों को प्रदान की जाने वाली भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाएं संतोषजनक पाई गई। पूर्व निरीक्षण में दिए गए निर्देशों की पालना कर वृद्धाश्रम संचालक द्वारा कमरों के रोशनदान में खिड़कियां लगवा ली गई है, दो कमरों के रोशनदान मे खिड़कियां लगवाया जाना बाकी है। इस संबंध में सचिव समीक्षा गौतम ने सुरक्षा हेतु एवं मौसम से बचाव हेतु शेष कमरों के रोशनदान में शीघ्र खिड़कियां लगवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा वृद्धाश्रम परिसर में स्थित चेतना दिव्यांग विद्यालय का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक हरफूल गुर्जर से विशेष रूप से सक्षम बालकों के कौशल विकास के लिये संचालित की जा रही अध्ययन क्लासेज, दिव्यांग बालकों की देखभाल हेतु केयर टेकर की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों को प्रदान भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधा के संबंध में पूछताछ की गई। दौराने निरीक्षण 35 बालक उपस्थित पाये गये। विशेष रूप से सक्षम बालकों के लिये फिजियो थेरेपिस्ट उपलब्ध नहीं होना पाया गया। सचिव समीक्षा गौतम द्वारा प्रधानाध्यापक हरफूल गुर्जर को शीघ्र फिजियो थेरेपिस्ट की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा त्रिनेत्र बालगृह का मासिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित बालगृह के संचालक हरीश उपाध्याय ने बालगृह में 18 बालक आवासित होना तथा सभी बालकों का अध्ययन हेतु विद्यालय जाना जाहिर किया। दौराने निरीक्षण बालगृह की साफ-सफाई एवं बालकों को प्रदान सुविधाएं संतोषजनक पाई गई। पूर्व निरीक्षण के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए बालगृह के संचालक द्वारा बालगृह की साफ-सफाई, रसोईघर के रखरखाव में काफी सुधार कर लिया गया है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।