समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह, रूकमणी वृद्धाश्रम तथा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का किया निरीक्षण


सवाई माधोपुर| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 19.02.2025 को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित मुख्य प्रहरी दाउदयाल शर्मा से बंदियों को प्रदान भोजन, पेयजल, चिकित्सकीय सुविधाओं तथा जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं, बंदियों के पास कानूनी प्रतिनिधित्व हेतु अधिवक्ता की उपलब्धता, उनके संबंधित मुकदमों की ताजा अपडेट आदि के बारे में पूछताछ की गई, साथ ही बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 117 बंदी उपस्थित पाये गए। निरीक्षण के दौरान बंदियों को प्रदान मूलभूत सुविधाएं एवं कारागृह परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल (न्याय रक्षक) राधेश्याम जोगी, कंपाउंडर अशोक मीना, अधिकार मित्र सुनिता जोनवाल एवं जेल स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा रूकमणी वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर वृद्धजनों को प्रदान भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओं तथा वृद्धाश्रम परिसर की साफ-सफाई, वृद्धजनों को सर्दी से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम आदि के संबंध में पूछताछ की गई। पूर्व निरीक्षण में कमरों के रोशनदान में खिड़कियां लगाने के संबंध में निर्देश दिए गए थे, जिनकी अभी तक पालना नहीं हुई है। दौराने निरीक्षण कुल 10 वृद्धजन उपस्थित पाये गये।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर बाल अपचारियों को प्रदान भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओं, बाल अपचारियों की काउंसलिंग हेतु परामर्शदाता, उनके पूरे दिन का शेड्यूल, रसोईघर, स्नानघर एवं शौचालय की साफ-सफाई आदि के संबंध में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दौराने निरीक्षण राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में 7 बाल अपचारी उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अरविन्द कुमार, राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के अधीक्षक विमलेश कुमार शर्मा, काउसंलर गिर्राज प्रसाद शर्मा एवं अन्य स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now