समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सामान्य चिकित्सालय के मेटरनिटी होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा


सवाई माधोपुर |राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 01.03.2025 को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर द्वारा राजकीय सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर के मेटरनिटी होम का निरीक्षण कर प्रसूताओं एवं नवजात बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
दौराने निरीक्षण चिकित्सालय में मातृत्व देखभाल केन्द्र एवं बीमार नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) यूनिट में साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच की गई। दौराने निरीक्षण बीमार नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) यूनिट में दीवारों में सीलन पायी गयी। इस संबंध में सचिव समीक्षा गौतम द्वारा आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही सभी चिकित्सकीय उपकरणों की नियमित साफ-सफाई करने, सभी दवाइयों एवं उपकरणों का सही तरीके से स्टोर एवं उपयोग सुनिश्चित करने, मेटरनिटी होम में भर्ती महिलाओं एवं नवजात बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हें आवश्यक सुविधाएं एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये।
साथ ही गर्भवती महिलाओं को उनके लिये संचालित योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कन्ट्रोलर डॉ. एस.एन. अग्रवाल द्वारा मेटरनिटी होम में गार्ड पर्याप्त संख्या में नहीं होना जाहिर किया। दौराने निरीक्षण शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनिल शर्मा सहित अन्य चिकित्सकगण एवं स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now