समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रुक्मणी वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं


सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा दिनांक 01.02.2025 शनिवार को रुक्मणी वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया गया।
दौराने निरीक्षण मौके पर उपस्थित रूक्मणी वृद्धाश्रम की सुपरवाईजर कविता शर्मा ने बताया कि वृद्धाश्रम में पुरूष एवं महिला वृद्धजन दोनों के रहने की सुविधा उपलब्ध है। वृद्धाश्रम द्वारा उन्हें निशुल्क भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। दौराने निरीक्षण 03 पुरुष एवं 06 महिला वृद्धजन सहित कुल 09 वृद्धजन उपस्थित पाए गए, सचिव समीक्षा गौतम द्वारा वृद्धजनों से वार्ता की गई और उन्हें दी जा रही भोजन, पेयजल, चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई । साथ ही वृद्धाश्रम परिसर में स्थित रसोईघर, स्नानघर एवं शौचालय की साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच की गई।
दौराने निरीक्षण वृद्धाश्रम में आवासित वृद्धजनों को प्रदान की जाने वाली भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाएं संतोषजनक पाई गई, परन्तु वृद्धाश्रम परिसर में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, साथ ही रोशनदान में खिड़कियां नहीं लगी पाई गई, जिससे सर्दी के मौसम में सर्द हवा के कारण वृद्धजनों के बीमार रहने की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में सचिव समीक्षा गौतम द्वारा रूक्मणी वृद्धाश्रम की सुपरवाईजर एवं केयरटेकर को वृद्धाश्रम में साफ-सफाई रखने एवं रोशनदान में खिड़कियां लगवाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now