समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपकारागृह गंगापुर सिटी का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा


सवाई माधोपुर |राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा दिनांक 28.03.2025 को उपकारागृह गंगापुर सिटी का मासिक निरीक्षण किया गया।
समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा मौके पर उपस्थित जेलर सुखवीर सिंह से उपकारागृह में बंदियों की संख्या, प्रथम बार अपराध करने वाले बंदियों के नाम, पता एवं उनकी संख्या, बंदियों को प्रदान भोजन, पेयजल, चिकित्सकीय सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की गई। साथ ही कारागृह परिसर एवं बैरकों की साफ-सफाई के संबंध में जांच की गई। जांच के दौरान उप कारागृह परिसर में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। जेलर सुखवीर सिंह द्वारा जाहिर किया गया कि उप कारागृह परिसर में साफ-सफाई हेतु राज्य सरकार द्वारा कोई भी सफाई कर्मचारी नियुक्त नहीं कर रखा है, ना ही नगर परिषद द्वारा उप कारागृह परिसर में साफ-सफाई करवाई जाती है।
सचिव समीक्षा गौतम ने बंदियों से वार्ता कर उनके मुकदमों, संबंधित न्यायालय, परिजनों से बातचीत के समय आदि के संबंध में पूछताछ की गई एवं उनकी समस्याओं को सुना गया। दौराने निरीक्षण कुल 63 बंदी उपस्थित पाएं गए। साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपकारागृह परिसर में स्थित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का विजिट किया गया तथा जेल विजिटिंग लॉयर माया जैन से प्रिजन लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से बंदियों को उपलब्ध करवाई जा रही निशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता के संबंध में पूछताछ की गई।
निरीक्षण के दौरान सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदियों के कानूनी अधिकारों, बंदियों के कल्याण की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान कर उपस्थित बंदीजन को अपराधों एवं नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now