समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारीगण के साथ किया बैठक का आयोजन


सवाई माधोपुर |माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज दिनांक 11.02.2025 मंगलवार को एडीआर सेंटर सवाई माधोपुर में न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। सचिव समीक्षा गौतम ने बताया कि इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से दिनांक 08 मार्च 2025 को किया जा रहा है, जिसमें वन टाइम सेटलमेंट ऑफर के माध्यम से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, मोटर दुर्घटना दावों से संबंधित क्लेम के विवाद, एनआई एक्ट धारा 138, धन वसूली के सभी प्रकार के विवाद एवं वसूली के लंबित प्रकरणों सहित गृहकर के विवाद, स्थानीय निकायों द्वारा वसूली से संबंधित सभी प्रकार के विवाद, सभी प्रकार के राजस्व विवाद तथा अन्य सभी प्रकार के सिविल विवाद, उपभोक्ता विवाद, जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित विवाद एवं अन्य राजीनामा योग्य विवादों का निस्तारण किया जाना है।
सचिव समीक्षा गौतम ने उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण को न्यायालयों में लंबित अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करवाकर उनका निस्तारण करवाये जाने के संबंध में अपील की गई।
सचिव समीक्षा गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आमजन आपसी राजीनामे के माध्यम से अपने प्रकरणों का निस्तारण करवा सकते हैं, आपसी राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण हो जाने से न्यायालय के कीमती समय के साथ-साथ आमजन के समय एवं धन की भी बचत होती है तथा न्यायालय में लंबित प्रकरणों में भी कमी आती है ।
मीटिंग में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भावना भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गार्गी चौधरी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजवीर कौर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 किरण प्रजापत, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-02 अनिता राजवानियां उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now