समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने उपगकारागृह गंगापुर सिटी का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा 


गंगापुर सिटी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार दिनांक 25.11.2024 सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपकारागृह गंगापुर सिटी का मासिक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान जेलर सुखबीर सिंह एवं कुल 82 बंदी मौके पर उपस्थित पाए गए, सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बैरकों एवं कारागृह परिसर की साफ-सफाई सहित बंदियों को दी जाने वाली भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं आदि के संबंध में जांच की गई ।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा जेलर सुखबीर सिंह को बंदियों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपस्थित बंदियों को आगामी संविधान दिवस 26.11.2024 को मनाये जाने का उद्देश्य, संविधान दिवस का महत्व, भारतीय संविधान में बंदियों के संबंध में प्रदत्त प्रावधानों, उनके कानूनी अधिकारों सहित उनके कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा कारागृह परिसर में स्थित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण कर जेल विजिटिंग लॉयर एवं जेल विजिटिंग पीएलवी द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली गई ।
निरीक्षण के दौरान डॉक्टर भरत गोयल, कंपाउंडर गयूर अहमद, पीएलवी भूपेंद्र सिंह हंस, मुख्य प्रहरी उपेंद्र सिंह, प्रहरी शेरसिंह एवं हरकेश मीणा सहित अन्य जेल स्टाफकर्मी उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now