प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित


भरतपुर, 20 फरवरी। जिले में प्रगतिरत एवं प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज के संबंध में गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने शहर में प्रगतिरत 10 रेलवे ओवर ब्रिज के बारे संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुये कहा कि ओवर ब्रिज के लिये भूमि अवाप्ति हेतु शीघ्र सर्वे करें जिससे कार्य समय पर पूरे हो सकें। उन्होंने रेलवे अधिकारी को स्टेशन रोड पर लगने वाले जाम की समस्या का निस्तारण करने को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिये।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के रिद्धीचन्द मीणा, उच्चैन एसडीएम भारती गुप्ता, महेश चन्द शर्मा, बृजमोहन, रेलवे अधिकारी बुद्धीप्रकाश मीणा, रिडकोर के करन सिंह, आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  अज्ञात चोरों ने शमशानगृह को भी नही बख्शा, पानी की सबमर्सिबल चोरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now