भरतपुर, 05 अपै्रल। जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता रामनिवास मीना की अध्यक्षता में जिले में पेयजल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यो में प्रगति लाकर हर घर जल कनैक्शन के लक्ष्यों प्राप्त करने एवं गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश प्रदान किये।
जन स्वास््थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरक्त मुख्य अभियन्ता ने जिले की पेयजल संबंधी समीक्षा बैठक लेकर अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिषाशी अभियन्ताओं को प्रगतिरत जल जीवन मिशन के कार्यों की समयसीमा एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये हर घर जल कनैक्शनों की प्रगति बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो जल योजनायें लगभग पूरी होने को है उन्हें अप्रेल माह में पूर्ण कर हर घर जल प्रमाण पत्र प्राप्त करने एवं अन्य प्रगतिरत योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर शीघ्र पूर्ण करें।
बैठक में अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि जिन नलकूपों के डिमान्ड नोट जमा करा दिये गये है उन नलकूपों के विद्युत वितरण निगम से समन्वय कर प्राथमिकता से विद्युत कनैक्शन जारी करायें जिससे लम्बित एफ.एच.टी.सी. की प्रगति बढाई जा सके एवं ग्रीष्म ऋतु में आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। बैठक में संवेदको का टाईम ओवर रन योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्युत विभाग एवं परियोजना विंग से समन्वय कर पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये एवं अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ने सभी अधिषाशी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ताओं को पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में नियमित दौरा करने एवं प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण कराने हेतु पाबन्द करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही समस्याग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक कार्य समर कन्टीजेन्सी के तहत स्वीकृत कराये गये है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये।
बैठक में मनोहर सिंह अधीक्षण अभियन्ता भरतपुर, रविन्द्र कुमार चौधरी, मुकेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार दीपक, जीतेन्द्र लवानियां अधिशाषी अभियन्ता, मनोज कुमार पाराशर, केशव देव पाण्डेय, हरीश गुप्ता सहायक अभियन्ता उपस्थित रहे।