सीडीओ की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित बिंदुओं पर हुई समीक्षा बैठक


प्रयागराज। 16 दिसंबर 2024 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में खराब श्रेणी प्राप्त योजनाओं से संबंधित अधिकारियों उपायुक्त स्वतः रोजगार, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई बेलन नहर प्रखंड को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत प्रगति 25 दिसंबर तक करते हुए विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें तथा पोर्टल की नियमित अनुश्रवण स्वयं करते रहे। दिसंबर 2024 में योजनाओं में खराब प्रगति होने पर उपरोक्त अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसके लिए आप सभी स्वयं उत्तरदाई होंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now